*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*
उल्जन मे है अब तो दिल मेरा
फिर भी दिल दिवाना है आप का
बदक ता है मैं पाकल की तरह
तेरे खोज मे, तेरे इंतजार मे
तुम तो हमेशा साथ है मेरी फिर भी
कुछ कमीसा लग रही है हर पल
तुम्हे साथ देकर भी, डरता है दिल
कब तक रहेगा ये साथ तुहारा
कहता है दिल चुपालू तुमको हुद मे
ऐसा तो तेरे साथ रहेगा हमेशा
मैं तो आबाद हूँ तेरे प्यार मे
हूदा न करे कभी भी बर्बाद हो
तुझमे है वो बात, मुझे तेरे करीब ले आये
कभी भी तुम मुझे दूर न करदे
मे तो खुश है तेरे साथ पाकर
जाते जाते ऐसा प्यार दे जा हमेशा
*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*
4 comments:
hmmmm..... nice poem.... bas... thodi se hindi ki gadbad hai :P
otherwise.. gud :)
Thank u..... u are there to improve my hindhi right?
always darling... bolo to yahi likh kar de dun :)
thank u..............
Post a Comment